Gujarat Elections: गुजरात चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी

0
77
BJP list in Gujarat

BJP Candidates List: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्‍नी को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने राजकोट पश्चिम से दर्शिता परशाह को, कालवाड़ से मेघजी भाई को, पोरबंदर से बाबू भाई पोखरिया को और जूनागढ़ से संजय भाई को टिकट दिया है। जीतू भाई सोमानी को भी बीजेपी का टिकट मिला है।

सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट

बता दें कि बीजेपी ने गुजरात में 160 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी ने 14 महिला उम्मीदवारों और मौजूदा 69 विधायकों को टिकट दिया है। इसके अलावा 13 अनुसूचित जाति और 14 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को बीजेपी ने टिकट दिया है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल बीजेपी के टिकट पर घाटलोडिया से चुनावी मैदान में होंगे। वहीं, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी मजुरा (Majura) से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कांग्रेस से बीजेपी में आए हार्दिक पटेल वीरमगाम से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।

मोरबी से किसको मिला टिकट?

बीजेपी ने अबडासा से प्रद्युम्नसिंह जाडेजा, मांडवी से अनिरुद्ध भाईलाल दवे, भुज से केशवलाल पटेल, अंजार से त्रिकमभाई बिजलभाई छांगा, गांधीधाम से मालतीबेन महेश्वरी, रापर से विरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जाडेजा, दसाडा से परषोत्तमभाई परमार, लिम्बडी से किरीटसिंह राणा, चोटीला से शामजीभाई चौहाण, मोरबी से कांतिलाल अमृतिया, राजकोट पूर्व से उदयकुमार और राजकोट दक्षिण से रमेशभाई के टिकट दिया है।

जूनागढ़ से संजयभाई लड़ेंगे चुनाव

राजकोट ग्रामीण से भानुबेन, जसदण से कुंवरजीभाई बावलिया, गोंडल से गीताबा, जेतपुर से जयेशभाई, कालावड से मेघजीभाई, जामनगर ग्रामीण से राघवजीभाई, जामनगर उत्तर से रिवाबा रविन्द्रसिंह जाडेजा, जामनगर दक्षिण से दिव्येश अकबरी, जामजोधपुर से चिमनभाई, द्वारका से पबुभा माणेक, जूनागढ़ से संजयभाई, विसावदर से हर्षदभाई और केशोद से देवाभाई को बीजेपी का टिकट मिला है।

ऊना से कालूभाई को मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने मांगरोल से भगवानजीभाई, सोमनाथ से मानसिंह परमार, तलाला से भगवानभाई बारड, कोडनार से प्रद्युम्न वाजा, ऊना से कालूभाई राठौड, धारी से जयसुखभाई काकड़िया, अमरेली से कौशिकभाई, लाठी से जनकभाई, सावरकुंडला से महेश कसवाला, राजुला से हीराभाई, महुवा से शिवाभाई, तलाजा से गौतमभाई, गारियाधार से केशुभाई, पालीताणा से भीखाभाई और भावनगर ग्रामीण से परषोत्तमभाई सोलंकी को टिकट दिया है।

Advertisement