गोविन्दपुर रेल कॉलोनी बस्ती में कम्यूनिटी संक्रमण की आशंका, इलाका हुआ सील

0
21


कोलकाता : गोविन्दपुर बस्ती में कथित तौर पर एक साथ 23 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की घटना ने प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। स्थिति ऐसी है कि अब तो इस बस्ती में कम्यूनिटी संक्रमण की आशंका जतायी जा रही है। जानकारी की मानें तो पुलिस की तरफ से बेरीकेड लगाकर इलाके को सील कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्ती से सटे गोलपार्क हाउसिंग को-ऑपरेटिव में भी 5 से 6 लोगों में कथित तौर पर कोरोना की पुष्टी हुई है। इन लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गयी है। बताया जा रहा है कि इसी जगह पर टॉलीवुड के कुछ सितारे भी रहते हैं। स्थिति और न बिगड़े इसीलिए जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गोविन्दपुर बस्ती में लोगों की जाँच के लिए कोलकाता नगर निगम की तरफ से मेडिकल टीम भी भेजी गयी।

इसके साथ ही बस्ती को जीवाणुमुक्त करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। दूसरी तरफ इस बस्ती में कम्यूनिटी संक्रमण की आशंका की खबरें सामने आने के बाद से ही निकटवर्ती इलाके जैसे लेक गार्डेन्स, जोधपुर पार्क, गोल्फग्रीन, सलीमपुर व अन्य इलाकों के लोगों में जैसे दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

Advertisement