बंगाल : राज्यपाल ने फिर याद दिलाया सीएम को उनका दायित्व

0
23
राज्यपाल जगदीप धनखड़

कोलकाता : हाल ही में  राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने राज्य (West Bengal) में लचर कानून व्यवस्था एवं पुलिस के राजनैतिक इस्तेमाल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) से जवाब तलब किया था लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोई जवाब नहीं दिये जाने से राज्यपाल नाराज नज़र आ रहे हैं। उन्होंने इस बाबत शनिवार को एक ट्वीट कर फिर मुख्यमंत्री को उनका दायित्व याद दिलाया है। राज्यपाल ने लिखा है कि राज्य की कानून व्यवस्था, पुलिस के राजनीतिक व्यवहार एवं विपक्षी नेताओं पर लगातार हो रहे हमले को लेके मुख्यमंत्री से जवाब मांगा गया था। जवाब देना मुख्यमंत्री संवैधानिक आवश्यकता है। जरूरी है कि मुख्यमंत्री अपने दायित्व का पालन करें।

उल्लेखनीय है कि गत 23 जुलाई को ही राज्य की कानून व्यवस्था के प्रति चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस बाबत जवाब तलब किया था। राज्यपाल ने कहा था कि विरोधी दल के नेताओं, सांसद व विधायकों पर जिस तरफ पुलिस की बर्बरता जारी है, इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस राज्य सरकार की कर्मी की तरह व्यवहार हो रही है। आवश्यक है कि पुलिस कानून व्यवस्था के अनुसार चले। उन्होंने आगे कहा था कि जरूरी है कि राज्य की मुख्यमंत्री इन बातों को प्राथमिकता देते हुए उनसे इस बारे में बात करें।

Advertisement