Governor ने शिक्षाविदों को दी विद्यार्थियों का रोल मॉडल बनने की सलाह

0
24
राज्यपाल जगदीप धनखड़


कोलकाता : बंगाल (Bengal) की शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने कई बार अपना असंतोष प्रकट किया है। वहीं जब राज्यपाल को सभी विश्‍वविद्यालयों के उपाचार्यों के साथ वर्चुअल बैठक की अनुमति नहीं मिली थी तब भी उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब उन्होंने शिक्षाविदों को विद्यार्थियों का रोल मॉडल बनने की सलाह दी है। सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दूल कलाम की पुण्यतिथि पर ट्वीट करते हुए राज्यपाल ने लिखा है कि ‘मिसाइल मैन व शिक्षाविद् डॉ. अब्दूल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली। हमारे उपाचार्यों को भी उनकी सलाह पर ध्यान देना चाहिये। अब्दूल कलाम ने कहा था कि शिक्षाविदों को विद्यार्थियों में प्रश्‍न, रचनात्मकता, उद्यमी एवं मॉरल लीडरशीप की क्षमता का निर्माण करना चाहिये और उनका रोल मॉडल बनना चाहिये। उन्होंने यह भी लिखा कि कोरोना के इस मुश्किल समय में उपाचार्यों को जहाँ विद्यार्थियों के हित के लिए काम करना चाहिये तो वहाँ वे राज्यपाल के खिलाफ काम कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है।

Advertisement