प्रेम मिलन (कोलकाता) में मना गणेशोत्सव

0
35

कोलकाता : प्रेम मिलन (कोलकाता) के रवींद्र सरणी स्थित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सालय में नेत्र रोगियों की सेवा के स्थान पर शनिवार को गणपति की साधना व आराधना की गई। गणेश चतुर्थी के मौके पर आयोजित उक्त धार्मिक आयोजन का वार्ड संख्या 20 के कोर्डिनेटर विजय उपाध्याय ने दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ, नेत्र रोग की तकनीकी जानकार रेणु सिंह, समाजसेवी हरि सोनी, अजय सिंह व विनोद सिंह समेत कई जानेमाने लोग बतौर अतिथि उपस्थित थे। सभी ने भक्ति भाव से गणेशजी की पूजा की और कोरोना को परास्त करने की प्रार्थना भी।

प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ ने बताया कि कोरोना काल के दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर बीते चार-पांच महीने से नि:शुल्क आंख ऑपरेशन शिविरों को स्थगित किया गया है। आज गणेश चतुर्थी के मौके पर हम विघ्नहर्ता से यही आशीर्वाद मांगते है कि देश ही नहीं, बल्कि दुनिया को कोरोना पर विजय प्राप्त करने की शक्ति प्रदान करें। गणेशोत्सव को सफल बनाने में राजकुमार बागला, संजय अग्रवाल, नरेश शर्मा, आकाश अग्रवाल, मनोज जायसवाल, तारक नाथ गुप्ता व अशोक शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Advertisement