Whatsapp पर मैसेज कर लगाया 8 लाख का चूना

0
27

कोलकाता : कोरोना (Corona) काल में ऑनलाइन फ्रॉड की कई घटनाएँ सामने आयी हैं। अब ऐसा ही एक मामला लेकटाउन इलाके से सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति को व्हाट्सअप मैसेज के जरिये अभियुक्तों ने 8 लाख का चूना लगाया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंकुर गर्ग नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। अंकुर ने बताया था कि उसके व्हाट्सअप नंबर पर एक मैसेज आया। मैसेज जिस नंबर से आया था वह अमेरिका का था और उसमें उसके कजिन भाई की तस्वीर दिख रही थी जो कि अमेरिका में रहता है। मैसेज में उसके भाई ने अंकुर से 8 लाख रुपये माँगे और बोला कि कुछ दिनों में वह रुपये लौटा देगा।

किसी तरह रुपयों की व्यवस्था कर अंकुर ने मैसेज में दिये अकाउंट नंबर पर रुपये ट्रांसफर कर दिया। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है। इस मामलें में पुलिस ने भावेश मेहता एवं निलेश निमावत नामक 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की तफ्तीश जारी है।

यह भी पढ़ें : Kolkata : पोलक स्ट्रीट स्थित इमारत में भयावह आग, मंत्री ने कहा स्थिति नियंत्रित

Advertisement