Kolkata : बांग्ला फिल्म व सीरियल में काम दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, 2 गिरफ्तार

0
31

कोलकाता : लोगों को ठगने व रुपये हड़पने के लिए आजकल अभियुक्त नये-नये तिकड़म लगाने में लगे हैं। अब बांग्ला फिल्म (Bengali Film) व सीरियल में काम दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 1 महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नदिया के कल्याणी के निवासी सुप्रभात सरकार बांग्ला फिल्मों में काम करना चाहता था। इसी कारण उसने कई लोगों से संपर्क किया था। बताया गया है कि 6 लोग उसके संपर्क में आये थे। इन 6 लोगों का नाम तिताष घोष, सुदीप्त बंद्योपाध्याय, सुजय भुँईया, पारमिता भुँईया, शमीक सानाल्य व सुशांत भट्टाचार्य बताया गया है। इन लोगों ने सुप्रभात से कहा कि वे उसे बांग्ला फिल्म हो या सीरियल, उसमें काम दिलवा देंगे। सूत्रों की मानें तो उक्त 6 लोगों पर विश्वास करके सुप्रभात ने उन्हें 23 लाख रुपये दे दिये। इसके बाद उन लोगों ने सुप्रभात को कुछ फर्जी दस्तावेज दिये।

आरोप है कि इसके बाद भी कई दिन बीत गये लेकिन अभिनय करने का कोई मौका सुप्रभात के पास नहीं आया। उसने अपने रुपये वापस भी माँगे लेकिन उसे उसके रुपये नहीं मिले। इसके बाद उसने चारु मार्केट में शिकायत दर्ज करायी। इसी के आधार पर पुलिस ने तितास घोष एवं सुजय भुँईया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : West Bengal : अस्पतालों में न हो बेड्स की कमी, स्वास्थ्य भवन ने जारी की निर्देशिका!

हमारे Facebook Page को Like और Follow कर हमारे साथ जुड़ें

Advertisement