सप्ताह में 3 दिन 6 शहरों से कोलकाता में उतर सकेगा विमान, पूरी जानकारी यहाँ…

2
22
फ़ाइल फोटो

कोलकाता : 6 शहरों यानि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे एवं नागपुर से कोलकाता आने वाले विमानों पर लगाये गये प्रतिबंध में रियायत कर दी गयी है। सितंबर महीने में हफ्ते में 3 दिन उक्त 6 शहरों से कोलकाता एयरपोर्ट पर विमानें उतर सकेंगी। शुक्रवार को कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से इस बारे में पूरी जानकारी साझा की गयी। एयरपोर्ट की तरफ से बताया गया है कि सितंबर के पहले एवं दूसरे सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को उक्त 6 शहरों से कोलकाता में विमानें उतर सकेंगी। वहीं तीसरे एवं चौथे सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को इन शहरों से कोलकाता में विमान परिसेवा जारी रहेगी।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे एवं नागपुर से कोलकाता में आने वाली विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए अब गाइडलाइन्स का पालन करते हुए उक्त प्रतिबंध पर रियायत देने का निर्णय सरकार की तरफ से लिया गया है। राज्य की CM ममता बनर्जी ने हाल ही में इसकी जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें : Kolkata : Lockdown के दिन बंद रहेगी विमान सेवा

Advertisement