कोलकाता: कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग ने पुलिस के नाम पर लोगों को फोन कर धमकी देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय के खुफिया विभाग ने एक नाबालिग सहित पांच लोगों को राजारहाट के शापूरजी अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है।
कोलकाता पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग अमीर घराने के लोगों को फोन कर खुद को कोलकाता पुलिस का अधिकारी बताते थे। इसके बाद वे सामने वाले को किसी आपराधिक वारदात में फंसाने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करते थे।
जिन लोगों को धमकी दी गई थी उनमें से एक ने कोलकाता पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी जिसके बाद फोन नंबर को ट्रेस कर राजारहाट के शापुर्जी अपार्टमेंट से इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों के पास से सिम कार्ड और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। तीन एटीएम कार्ड भी मिले हैं। पकड़े गए सारे लोग बिहार के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन्होंने और कितने लोगों को ठगा है।