उत्तर कोरिया में कोरोना का पहला संदिग्ध मामला आया सामने

0
31

सियोल : कोरोना महामारी ने एक तरफ जहाँ विश्‍व के कई देशों को अपनी चपेट में ले रखा है तो वहीं उत्तर कोरिया इस संक्रमण से बचा हुआ था लेकिन अब यहाँ भी कोरोना का पहला संदिग्ध मामला मिलने से चिंता बढ़ गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध संक्रमित एक भगोड़ा बताया गया है। तकरीबन 3 साल पहले वह नॉर्थ कोरिया छोड़कर भाग गया था। गत 19 जुलाई को वह गैर-कानूनी तरीके से सीमा पार करके देश में घुसा था। मामले का पता चलते ही उत्तर कोरिया में जैसे दहशत सी फैल गयी गयी। स्थिति को देखते हुए वहाँ के तानाशाह किम जोंग उन ने आपातकालीन बैठक बुलाते हुए साउथ कोरिया से सटे कीसान्ग शहर को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है।

इसके अलावा वहाँ के प्रशासन की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं उक्त कोरोना संदिग्ध के संपर्क में आये लोगों को भी चिन्हित करने का काम जारी है।

Advertisement