Corona के आतंक से साउथ कोरिया के लोगों ने कर लिया अरबों रुपये का नुकसान

0
36

दक्षिण कोरिया : कोरोना (Corona) वायरस का खौफ पूरे विश्‍व में है लेकिन साउथ कोरिया के लोगों में जैसा डर है, वैसा डर शायद ही कहीं देखने को मिला है। स्थिति ऐसी है कि एक तरफ तो कोरोना है ही दूसरी तरफ लोगों ने खुद ही अपना बहुत बड़ा नुकसान कर लिया है। दरअसल, प्राप्त जानकारी की मानें तो यहाँ लोग कोरोना के डर से नोट तक छूने से डर रहे हैं। इसीलिए तो कुछ लोगों ने नोट पर संक्रमण को खत्म करने के लिए पहले उसे मशीन में धोया और फिर उसे ओवन में रखकर सुखाने की कोशिश की जिससे नोट जल गये। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस तरह 1 अरब डॉलर से अधिक नोट नष्ट हो चुके हैं। वहीं बैंक ऑफ कोरिया की तरफ से भी इस बारे में जानकारी दी गयी है।

बैंक की तरफ से कहा गया है कि साल 2019 की अपेक्षा इस साल 6 महीने में ही तीन गुना से अधिक जले और कटे हुए नोट बदले जा चुके हैं। हालांकि बैंक खुद भी इस मामले में सावधानी बरतते हुए जमा हो रहे नोटों को सेनिटाइज कर रहे हैं। बैंक की तरफ से बताया गया है कि जनवरी से जून के बीच में 1.32 अरब वॉन (1.1 अरब डॉलर) के जले हुए नोट बैंक को लौटाये जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Corona : देश में कोरोना के मामले साढ़े 17 लाख के पार, मौत का आँकड़ा 37364

Advertisement