Delhi News: राजधानी में 20 मार्च से फिर शुरू होगा किसान आंदोलन

0
28
Kisan Andolan

कोलकाता: देश के किसानों ने पिछली बार राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर एक साल से ज्यादा समय तक धरना दिया था। लंबे समय बाद अब एक बार फिर से किसानों का आंदोलन शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में किसान महापंचायत के बाद ऐलान किया गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 20 मार्च को दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन किया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा है कि अगले साल 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली में फिर से ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी।

महापंचायत में किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा। नलकूपों पर बिजली के मीटर, पुराने ट्रैक्टर, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान, भूमि अधिग्रहण और एमएसपी जैसे मुद्दों पर जमकर बयानबाजी और चर्चा हुई। इसके बाद ऐलान किया गया कि अब 20 मार्च से दिल्ली में फिर से आंदोलन होगा।

राकेश टिकैत ने पूरी योजना बताते हुए कहा, हमारे आंदोलन का अगला पड़ाव दिल्ली में होगा। 20 मार्च से संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा। हम 20 साल तक भी प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। अगले साल 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी। हम किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं हैं।’

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान आंदोलन का चेहरा रहे राकेश टिकैत ने कहा कि किसी भी कीमत पर यूपी के नलकूपों पर बिजली के मीटर नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे पीएसी बुलाए, मिलिट्री बुलाए लेकिन मीटर नहीं लगेगा। राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि गलत तरीके से भूमि अधिग्रहण हो रहा है, पुराने ट्रैक्टरों को बंद किया जा रहा है, गन्ना किसानों को पैसे नहीं मिल रहे हैं और किसानों की आय पर कोई चर्चा ही नहीं हो रही है।

Advertisement