अब अनुब्रत मंडल की बेटी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी ईडी

0
35
Anubrato Mondal

कोलकाता: राज्य के मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली में लगातार पूछताछ कर रही है। सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित ईडी के केंद्रीय मुख्यालय में अनुव्रत मंडल से गत मंगलवार से लगातार चार दिनों की पूछताछ के बाद अब उनकी बेटी सुकन्या मंडल को भी दिल्ली बुलाया गया है।

बताया गया है कि सुकन्या को अगले हफ्ते बैंक के कई सारे दस्तावेजों के साथ दिल्ली आने को कहा गया है। इसके अलावा बोलबम राइस मिल और एक और राइस मिल के दस्तावेज लेकर लाने को कहा गया है। खबर यह भी है कि न केवल सुकन्या मंडल बल्कि पिता पुत्री यानी सुकन्या और अनुव्रत के अकाउंट देखरेख करने वाले मनीष कोठारी और कुछ अन्य लोगों को भी तलब किया गया है।

दरअसल अनुव्रत की बेटी के नाम पर राईस मिल है और उनके खाते में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। दोनों की संपत्ति भी पिछले कुछ सालों में कई गुना बढ़ी है। ये रुपये कहां से आए? आरोप है कि मवेशी तस्करी और कोयला तस्करी में मदद के एवज में हासिल हुए रुपये से संपत्तियां खरीदी गई हैं। अनुव्रत मंडल के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन पहले से ही ईडी की गिरफ्त में है।

मवेशी तस्करी के सरगना इनामुल हक से पूछताछ करने पर पता चला है कि कई फर्जी अकाउंट्स, लॉटरी और अन्य जरिए से मवेशी तस्करी से हासिल हुए रुपये को ब्लैक से वाइट किया जाता था। इसमें सुकन्या मंडल के खाते का भी इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा राइस मिल का इस्तेमाल भी तस्करी से हासिल हुई राशि को रखने और उसे एक जगह से दूसरी जगह भेजने में किया गया है। इसी संबंध में सुकन्या से पूछताछ होगी।

इसके पहले अनुव्रत की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने सुकन्या मंडल को दिल्ली बुलाकर पूछताछ की थी। आरोप है कि गिरफ्तारी के बाद से मंडल दिल्ली में ईडी की पूछताछ में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह यहां तक कह चुके हैं कि उन्हें केवल हस्ताक्षर करना आता है ना तो पढ़ना जानते हैं ना लिखना जानते हैं। मवेशी तस्करी के बारे में हर सवाल के जवाब में कहते हैं, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है। इसलिए अब उन्हें उनकी बेटी के सामने बैठाकर ईडी पूछताछ करना चाहता है।

Advertisement