Teachers Recruitment Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ ईडी ने दर्ज की एक और शिकायत

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने 8 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज किया है।

0
37
Partho Arpita

कोलकाताः पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने 8 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की है। इसमें पार्थ चटर्जी, अर्पिता मुखर्जी, M/s Echhay एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, M/s Ananta टेक्सफैब प्राइवेट लिमिटेड, M/s सिम्बायोसिस मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, M/s सेंट्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, M/s व्यूमोर हाइराइज प्राइवेट लिमिटेड और M/s एपीए यूटिलिटी सर्विसेज का नाम शामिल है। स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को अभियोजन शिकायत का संज्ञान लिया है।

ईडी ने इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार के तत्कालीन मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को 23 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें 28 सितंबर को फिर स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि ईडी ने अब तक कुल 49.80 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। 5.08 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना और 48.22 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अटैच की है। इस मामले में अभी तक कुल 103.10 करोड़ रुपये की जब्ती की जा चुकी है।

ज्ञात हो कि स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) भर्ती ‘घोटाले’ में मनी लॉन्ड्रिंग का ईडी मामला सीबीआई की एफआईआर से संबंधित है, जिसे कलकत्ता हाईकोर्ट ने समूह ‘सी’ और ‘डी’ के कर्मचारियों, कक्षा 9-12 के सहायक शिक्षकों और प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच करने का निर्देश दिया था।

Advertisement