Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 30 सेकेंड से ज्यादा समय तक किए गए महसूस

0
43
Earthquake

कोलकाता: राजधानी दिल्ली में मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में लोगों ने करीब 30 सेकेंड तक इन तेज झटकों को महसूस किया। भूकंप के झटकों को देख लोग घरों से बाहर निकल आए। कई जगहों पर लोगों के बीच दहशत देखने को मिली। ये झटके इतने तेज थे कि घरों में रखे सामान और पंखे तक तेजी से हिलने लगे। तेज भूकंप देख लोग घरों और ऑफिसे से बाहर भागने लगे।

दिल्ली के अलावा भूकंप के तेज झटके उत्तराखंड के जोशीमठ और रामनगर में भी महसूस किए गए हैं। इसके अलावा नेपाल में भूकंप को महसूस किया गया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है। अभी तक किसी भी जगह से जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Advertisement