रात में फुटपाथ पर सो रही थी माँ के साथ, सुबह पार्क से मिला शव

0
33
प्रतीकात्मक फ़ोटो

कोलकाता : रविवार तड़के कोलकाता (Kolkata) के राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी। यहाँ फुटपाथ पर अपनी माँ के साथ सो रही 8 महीने की बच्ची का शव पार्क से बरामद किया गया। मृत बच्ची का नाम खुशी खातून बताया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबोध मल्लिक स्क्वायर शिशु उद्यान के निकट ही बच्ची व उसका परिवार फुटपाथ पर निवास करता है। रोज की तरह शनिवार रात भी बच्ची, माँ के साथ ही सो रही थी। देर रात जब माँ की नींद खुली तो उसने देखा कि बच्ची उसके पास नहीं है। तुरंत बच्ची की खोजबीन शुरू की गयी।

काफी देर बाद पार्क के अंदर नेताजी की मूर्ति के पीछे बच्ची को अचेत अवस्था में लोगों ने पड़ा देखा। उसे तुरंत एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बहूबाजार थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँची। सूत्रों के मुताबिक पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि स्वांस अवरोध कर बच्ची की हत्या की गयी है। बच्ची की हत्या किसने की? हत्या के पीछे क्या मकसद था समेत कई सवाल इस मामले में खड़े हो रहे हैं। पुलिस जाँच में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें : Telephonic Study के लिए Toll free नंबर जारी

Advertisement