Corona Cases in India: BF.7 के बाद भारत में ओमिक्रॉन के खतरनाक सब-वेरिएंट की एंट्री

0
44
Covid-19 BF.7

Corona Cases in India: भारत में ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट XBB.1.5 की एंट्री हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात में इस वेरिएंट का पहला केस सामने आया है। बता दें कि न्यूयॉर्क में कोविड मामलों के लिए XBB.1.5 को जिम्मेदार माना जाता है। वहां के अधिकतर कोरोना मरीज इस नए वेरिएंट से संक्रमित हैं।

गुजरात में बीएफ.7 से पीड़ित कोरोना मरीज के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद ओमीक्रोन के XBB.1.5 वेरिएंट का पहला केस सामने आया है। बता दें कि चीन समेत कई देशों में पाए गए वेरिएंट बीएफ.7 के मामले भारत में अभी कम ही आ रहे हैं लेकिन XBB के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। भारत में फिल्हाल बीएफ.7 मामले गुजरात और ओडिशा में मिले हैं।

XBB वेरिएंट ओमीक्रोन परिवार के सभी वेरिएंट की तुलना में सबसे खतरनाक है। यह बीए.2.10.1 और बीए.2.75 से मिलकर बना हुआ है। अब इससे म्यूटेट होकर XBB.1 और XBB.1.5 बने हैं। माना जाता है कि भारत समेत 34 देशों में यह वेरिएंट पहुंच चुका है।

इन देशों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य

बता दें चीन सहित कई देशों में बड़ी संख्या में कोविड मामले सामने आने के बीच सरकार ने निगरानी बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मांडविया ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।’

Advertisement