Kolkata : Ward No. 52 में आयोजित रुद्राभिषेक में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0
46

कोलकाताः सावन के इस पावन महीने में ‘यंग ब्लड स्पोर्टिंग क्लब’, ‘शिव शक्ति’ व 52 नंबर वार्ड तृणमूल छात्र परिषद द्वारा 5 और 6 अगस्त को कांवरियों के लिए पश्चिम बंगाल के सिंगुर में ‘कांवरिया सेवा समिति कैंप’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में Co-Sponsore के रूप में जानी-मानी कंपनी Justdial जुड़ी हुई थी। इस कैंप में कांवरियों के लिए चाय, बिस्कुट, शरबत, कॉफी, लड्डू, बताशा और पानी की व्यवस्था की गई।

इस कैंप के माध्यम से हजारों कांवरियों को सेवा प्रदान की गई। इसके अलावा यहां मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गई थी ताकि बीमार कांवरियों का जल्द से जल्द उपचार किया जा सके।

इसके बाद 21 अगस्त को कोलकाता नगर निगम के 52 नंबर वार्ड के जानबाजार स्थित मन्ना गली में महादेव रुद्राभिषेक पूजन एवं भोग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भी Co-Sponsore के रूप में जानी-मानी कंपनी Justdial जुड़ी हुई थी।

इस कार्यक्रम में भी हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इन दोनों कार्यक्रमों का आयोजन ’52 नंबर वार्ड टीएमसीपी’ के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम में विधायक स्वर्ण कमल साहा, पार्षद व मेयर परिषद सदस्य संदीपन साहा, पूर्व पार्षद सुनीता साहा, पार्षद सोहिनी मुखर्जी, डब्ल्यूबीटीएमवाईसी के उपाध्यक्ष अर्पण साहा, सीकेटीएमसीपी के अध्यक्ष शिभाषिश बनर्जी समेत अन्य भी उपस्थित थे।

Advertisement