Corona Vaccine: जल्द ही बाजार से खरीदी जा सकेगी कोविशील्ड और कोवैक्सिन

कोविशील्ड और कोवैक्सीन को अब खुले बाजार में बेचने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि अभी इन दोनों टीकों की कीमत कितनी होगी यह तय नहीं किया गया है।

0
50
Central Health Minister Mansukh Mandaviya

नई दिल्ली: भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोरोना को नियंत्रित करने वाले टीके (Corona Vaccine) ‘कोविशील्ड और कोवैक्सीन’ को वयस्क आबादी के लिए नियमित रूप से बाजार में बिक्री की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके दी।

जिसमें उन्होंने लिखा कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को अब खुले बाजार में बेचने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि अभी इन दोनों टीकों की कीमत कितनी होगी यह तय नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें: डब्ल्यूएचओ ने किया आगाह, ओमिक्रोन से भी अधिक संक्रामक होगा कोरोना का अगला वैरिएंट

उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) को कुछ शर्तों के साथ नियमित विपणन मंजूरी प्रदान करने की सिफारिश की थी। इसके बाद आज भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने यह मंजूरी दी है।

Advertisement