Corona : देश में कोरोना के मामले साढ़े 26 लाख के करीब, मौत का आँकड़ा 50 हजार के पार

0
18

बीते 24 घंटे में संक्रमण के 57,981 नये मामले

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले हर गुजरते दिन के साथ बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आँकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले साढ़े 26 लाख के करीब पहुँच गए हैं। देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के नये 57,981 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण का कुल आँकड़ा 26,47,663 पर पहुँच गया है।

सोमवार की सुबह तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,76,900 पर है। वहीं बीते 24 घंटे में 57,584 लोग इस संक्रमण को मात देकर स्वस्थ भी हुए थे। देश में इस जानलेवा वायरस को मात देकर 19,19,842 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना ने 941 और लोगों की जान ले ली है। भारत में मौत का कुल आँकड़ा 50,921 है।

देश में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

यह भी पढ़ें : Covid-19 Update : विश्व में कोरोना का आँकड़ा 2 करोड़ 15 लाख के पार

Advertisement