Corona : थोड़ी धिमी हुई संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 53,601 नये मामलों की पुष्टि

3
28

लोगों के स्वस्थ होने की दर 69.80%, मौत की दर 1.99%

नयी दिल्ली : देश में पिछले कुछ दिनों की तुलना में मंगलवार को संक्रमण के नये मामलों की गति थोड़ी धिमी पड़ी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आँकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 53,601 नये मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश में संक्रमण का कुल आँकड़ा 22,68,675 पर पहुँच गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के नये मामले रोजाना 60 हजार से ज्यादा दर्ज हो रहे थे लेकिन मंगलवार को आँकड़े के 53 हजार के पास दर्ज होना थोड़ी राहत की बात रही।

देश में मंगलवार तक सक्रिय मामलों की संख्या 6,39,929 है। वहीं देश में बीते 24 घंट में कोरोना को मात देकर 47,746 लोग स्वास्थ हुए हैं, जिसके बाद लोगों के स्वस्थ होने का आंकड़ा 15,83,489 पर पहुँच गया है। मंगलवार की सुबह तक देश में सवस्थ दर 69.80% दर्ज हुई थी।

हालांकि कोरोना की वजह से लोगों की मौत के आंकड़े में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली है। बीते 24 घंटे में 871 लोगों की मौत के साथ देश में इस वायरस से मारे जाने वालों का कुल आँकड़ा 45,257 (1.99 फीसदी) पर पहुँच गया है।

यह भी पढ़ें : Corona : West Bengal में संक्रमण के मामले 1 लाख के करीब

देश में कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर

Advertisement