बेलियाघाटा आईडी में तैयार होगा कोविड अनुसंधान केन्द्र

2
47

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के निर्देशानुसार महानगर स्थित बेलियाघाटा आईडी में कोविड (Covid) अनुसंधान केंद्र तैयार किया जाएगा। इसके लिए देश के साथ-साथ विदेशी विशेषज्ञों की भी राय ली जा रही है। भारत में कोविड अनुसंधान के लिए तैयार होने वाला यह पहला अस्पताल भी बनेगा। गौरतलब है कि सीएम ने बेलियाघाटा आईडी को कोविड अनुसंधान केंद्र अथवा सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के लिए घोषणा की थी। रविवार को राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बेलियाघाटा आईडी को कोविड अनुसंधान केंद्र के रूप में तैयार होने में कुछ ही समय लगेंगे। आईसीएमआर को इस बाबत आवेदन किया गया है। वहाँ से हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

Advertisement