Corona : भारत में संक्रमण के मामले 14.83 लाख के पार

1
31

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। नये संक्रमण के मामलों में रोजोना हो रहा इजाफा इस बात का सबूत भी है। मंगलवार की सुबह 8 बजे केन्द्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आँकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 47,703 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या का आँकड़ा 14 लाख 83 हजार 156 पर पहुँच गया है। देश में मंगलवार की सुबह तक 496988 (33.51%) सक्रिय मामले (Active Cases) हैं। वहीं 952743 (64.24 %) लोग इस घातक वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक इस वायरस ने देश में 33425 (2.25%) लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दिया है।

देश के आँकड़े पर एक नजर…

इसे भी पढ़ें : विश्‍व में कोरोना से 6.5 लाख से ज्यादा मौत

Advertisement