Corona : West Bengal में संक्रमण के मामले 1.60 लाख के करीब

0
41
Corona

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार गत सप्ताह की तुलना में थोड़ी धिमी जरूर पड़ी है लेकिन अभी भी रोजाना नये मामलों की संख्या 3000 के आंकड़े को पार कर रहे हैं। रविवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3,019 नये मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,59,785 हो गया है। वहीं यहां अभी तक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर कुल 3,176 लोग मारे गए हैं, जिनमें से 50 लोगों की मौत बीते एक दिन में हुई है।

हालांकि संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ही पश्चिम बंगाल में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 3,308 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके बाद यहाँ स्वस्थ लोगों का आँकड़ा 1,30,952 हो गया है। वहीं रविवार को डिस्चार्ज रेट 81.96% दर्ज हुआ है।

30 अगस्त तक राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 25,657 है। अभी तक राज्य में कुल 18,45,396 सेम्पल की टेस्टिंग हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : Corona : भारत में संक्रमण के मामले 35.50 लाख के करीब, 24 घंटे में लगभग 65 हजार लोग …

West Bengal के जिलों में संक्रमण के आँकड़े

Advertisement