राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 27,900
कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। शनिवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल मामले 1 लाख 35 हजार 596 हो गए हैं, इनमें से 3,232 मामले केवल बीते 24 घंटे में दर्ज हुए हैं। शनिवार तक राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 27,900 बतायी गयी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा भी बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में 3,088 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 1,04,959 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस दिन राज्य में डिस्चार्ज रेट 77.41% दर्ज हुआ है।
वहीं इस जानलेवा वायरस से शनिवार तक कुल 2,737 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 48 लोग पिछले 24 घंटे में ही मारे गए हैं।
22 अगस्त को पश्चिम बंगाल में कुल 36,318 सेम्पल टेस्ट किए गए, जिसके बाद टेस्टिंग का कुल आँकड़ा 15,24,162 पर पहुँच गया है।
यह भी पढ़ें : Corona : भारत में नये संक्रमण के मामले लगभग 70 हजार, 24 घंटे में स्वस्थ हुए …