बीते 24 घंटे में 2,997 नये मामलों की पुष्टि, 53 की मौत
कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में गुरुवार को कोरोना (Corona) संक्रमण के कुल मामले 1.50 लाख के पार चले गए हैं। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,997 नये मामलों की पुष्टि के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 1,50,772 हो गये हैं। हालांकि संक्रमण के मामलों के बढ़ने के साथ ही यहाँ लोगों के स्वस्थ होने की दर भी लगातार बेहतर हो रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 3,189 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके बाद इस वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा 1,21,046 हो गया है। वहीं डिस्चार्ज रेट (Discharge Rate) 80.28% पर पहुँच गया है, जो लोगों के लिए राहत की बात है। इस दर में लगातार हो रही वृद्धि वायरस के खतरे को कम कर रहा है।
यह भी पढ़ें : Corona : भारत में रिकॉर्ड मामलों की पुष्टि, मौत का आँकड़ा…
इस जानलेवा वायरस ने पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में 53 और लोगों की जान ले ली, जिसके बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3,017 हो गया है। 27 अगस्त को राज्य में 42,474 सेम्पल टेस्ट किए गए, जिसके बाद यहां टेस्टिंग का कुल आँकड़ा 17,16,607 दर्ज हो गया है।
यह भी पढ़ें : Kolkata में घटी Containment Zones की संख्या, जानें विभिन्न जिलों का आँकड़ा