Corona : West Bengal में संक्रमण के मामले 1.41 लाख के पार

0
26

बीते 24 घंटे में 3,285 हुए स्वस्थ, 57 ने गंवाई जान

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.41 लाख के आँकड़े को पार कर गए हैं। सोमवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,967 नये मामलों की पुष्टि के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 1,41,837 हो गयी है। हालांकि बढ़ते मामलों के साथ ही राज्य में लोगों के स्वस्थ होने की दर भी बेहतर होकर 78.46% पर पहुँच गयी है। पिछले एक दिन में राज्य में कोरोना संक्रमण को मात देकर कुल 3,285 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही यहाँ सोमवार तक स्वस्थ होने वालों का कुल आँकड़ा 1,11,292 हो गया है।

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पश्चिम बंगाल में सोमवार तक कुल 2,851 लोगों की मौत हो चुकी थी, जिसमें से 57 लोग बीते 24 घंटे में ही मारे गए थे। 24 अगस्त तक राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 27,694


यह भी पढ़ें : Corona : भारत में संक्रमण के मामले 31 लाख के पार

पश्चिम बंगाल के जिलों में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

Advertisement