देश में बीते 24 घंटे में 57,469 लोग हुए स्वस्थ
नयी दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में एक बार फिर संक्रमण के नये मामले 60 हजार के पार चले गये हैं। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले 31,06,348 पर पहुँच गए हैं, जिनमें से 61,408 मामले बीते 24 घंटे में दर्ज हुए हैं।
वहीं संक्रमण के नये मामलों के साथ ही देश में लोगों के स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बेहतर हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 57,469 लोग स्वस्थ हुए थे, जिसके साथ ही देश में स्वस्थ होने वाले कुल लोगों का आंकड़ा 23,38,035 पर पहुँच गया है।
जानलेवा वायरस कोरोना का कहर भी लगातार जारी है। इस वायरस ने अभी तक 57,542 लोगों की जान ले ली है, जिनमें से 836 लोगों की मौत 24 घंटे में हुई है। सोमवार तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,10,771 है।