नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की गति अभी भी मंद पड़ती हुई नहीं दिख रही है। पिछले 2 दिनों से संक्रमण के नये मामले भले ही 60 हजार के आँकड़े को नहीं छू रहे हैं लेकिन अभी भी संक्रमण के नये मामलों की रफ्तार 55 हजार से ज्यादा है। मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 55073 नये मामलों की पुष्टि हुई है। नये मामलों के साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण का कुल मामला 27,02,742 पर पहुँच गया है। इस दिन तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,73,166 है।
हालांकि संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही इस जानलेवा वायरस को मात देकर भी रोजाना काफी संख्या में लोग स्वस्थ हो रहे हैं। आँकड़ों के अनुसार देश में मंगलवार की सुबह तक कुल 19,77,779 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिनमें से 57,937 लोग बीते 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं।
देश में बीते 24 घंटे में 876 और लोग इस जानलेवा वायरस की वजह से मारे गए हैं। इसके साथ ही देश में अभी तक इस जानलेवा वायरस से मारे जाने वालों का कुल आँकड़ा 51,797 दर्ज हो गया है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के आँकड़ों पर एक नजर
यह भी पढ़ें : Corona : West Bengal में 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले