West Bengal : पानीहाटी नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन की Corona से मौत

0
32

कोलकाता : गुरुवार रात को कोरोना (Corona) के कारण पानीहाटी नगरपालिका बोर्ड के चेयरमैन स्वपन घोष की मौत हो गयी। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 4 अगस्त को पता चला था कि स्वपन घोष कोरोना संक्रमित है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके भाई एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने बताया कि स्वपन घोष को किडनी एवं मधुमेह की समस्या भी थी। साल 2015 से घोष पानीहाटी नगरपालिका के अध्यक्ष थे। हाल ही में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें पानीहाटी नगरपालिका के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स का अध्यक्ष बनाया गया था।

यह भी पढ़ें : West Bengal : एक व्यक्ति में 2 बार कोरोना! इलाज के लिए Kolkata Medical अपनायेगा नयी पद्धति

Advertisement