Covid-19 : इन शहरों से कोलकाता आने वाली फ्लाइट्स पर 31 अगस्त तक रोक

1
31

कोलकाता : विमान परिसेवा को लेकर राज्य सरकार की तरफ से एक और अहम फैसला लिया गया है। बढ़ते कोरोना (Corona) के मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से 6 शहरों से कोलकाता (Kolkata) आने वाले विमानों पर आगामी 31 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी गयी है। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद एवं नागपुर शामिल हैं। यानि इन शहरों से कोलकाता आने वाले यात्रियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, उक्त शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Corona : थोड़ी धिमी हुई संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 53,601 नये मामलों की पुष्टि

Advertisement