West Bengal में काबू में Corona, Discharge Rate 81.42%

0
138

बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3,012 मामले आए सामने, 53 और ने गंवाई जान

कोलकाता : देश में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण काबू में आता हुआ नजर आ रहा है। हर गुजरते दिन के साथ यहाँ डिस्चार्ज रेट बेहतर हो रहा है। शनिवार को पश्चिम बंगाल में डिस्चार्ज रेट 81.42% दर्ज हुआ है। बीते 24 घंटे में राज्य में 3,312 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यहाँ अभी तक स्वस्थ लोगों का आँकड़ा 1,27,644 हो गया है।

शनिवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आंकड़ों को अनुसार बीते 24 घंटे में यहाँ संक्रमण के 3,012 नये मामलों की पुष्टि हुयी है, जिसके बाद यहाँ संक्रमण के कुल मामले 1,56,766 पर पहुँच गये हैं। पश्चिम बंगाल में अभी तक इस संक्रमण से 3,126 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 53 लोग पिछले 24 घंटे में ही मारे गए हैं। शनिवार तक यहाँ सक्रिय मामलों की संख्या 25,996 है।

यह भी पढ़ें : Unlock 4 : 30 September तक Containment Zone में Lockdown, 7 September से मेट्रो की सेवा होगी शुरू

West Bengal के विभिन्न जिलों में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर


यह भी पढ़ें : Corona : भारत में संक्रमण के मामले 34.50 लाख के पार, 24 घंटे में…

Advertisement