Covid-19 : भूटान में सबसे कम उम्र की बच्ची कोरोना की चपेट में

0
22

थिंफू : भूटान (Bhutan) में सबसे कम उम्र की बच्ची में कोरोना (Corona) की पुष्टी हुई है। बताया गया है कि बच्ची की उम्र 4 वर्ष है। इसके साथ ही उसकी माँ में भी कोरोना की पुष्टी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि क्षेत्रीय राजस्व और सीमा शुल्क कार्यालय के तहत मिनी ड्राई पोर्ट में कार्यरत एक 25 वर्षीय युवक में कोरोना पाये जाने के बाद, उसके संपर्क में आये 100 लोगों को फुएंतशोलिंग में क्वारंटाइन किया गया था। उक्त माँ-बेटी भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं। बता दें कि अब तक भूटान में कोरोना के 133 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 102 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं यहाँ कोरोना से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

Advertisement