कोलकाता: राज्य के मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल को अब केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली ले जा सकेगी। आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को इसकी अनुमति दे दी है। ज्ञात हो कि इसके पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंडल को राजधानी ले जाने की अनुमति दी थी लेकिन पश्चिम बंगाल की विशेष सीबीआई कोर्ट से अनुमति का इंतजार था। कोर्ट के आदेश की प्रति आसनसोल सुधार गृह में भेज दी गई है जहां मंडल लंबे समय से बंद हैं। ईडी उन्हें तत्काल दिल्ली ले जाने की तैयारी में जुटी हुई हैं।
आरोप लगे थे कि मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद आसनसोल सेंट्रल जेल में अणुव्रत मंडल को काफी सुविधाएं मिल रही थीं। इसके अलावा राज्य प्रशासन के नियंत्रण में स्थित जेल में आराम से रह रहे मंडल ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के साथ जांच में बहुत अधिक सहयोग नहीं कर रहे थे। वह कई सवालों का जवाब टाल जाते थे और केंद्रीय एजेंसियों को गुमराह करते थे।
राज्य प्रशासन के नियंत्रण में होने की वजह से सीबीआई उनके खिलाफ सख्त कदम नहीं उठा पा रही थी। अब जब वह दिल्ली जाएंगे तो उनसे सघन पूछताछ हो सकेगी। मवेशी तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी की संलिप्तता के भी आरोप लगते रहे हैं जिनसे केंद्रीय एजेंसी कई दौर की पूछताछ कर चुकी है।