नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में नए संक्रमण के रिकॉर्ड 56,282 मामले दर्ज हुए हैं। इन नए मामलों के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई है। वहीं, इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या गुरुवार को 13,28,336 पर पहुँची। संक्रमण के नए मामलों के रिकॉर्ड के साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों के मौत की भी जानकारी मिली, जिससे कुल मृतकों की संख्या 40,699 हो गई है।
यह भी पढ़ें : Corona : बंगाल में 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले व रिकॉर्ड मौत
देश में कोरोना के 5,95,501 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि यह लगातार 8वां ऐसा दिन है जब संक्रमण के मामले 50 हजार से ज्यादा आए हैं। 5 अगस्त को 6,64,949 नमूनों की जांच की गई।