Corona Virus : शराब की लत छुटाने की दवा दे सकती है कोरोना से छुटकारा!

1
10

मास्को : कोरोना (Corona) से छुटकारा पाने के लिए विश्व के कई देश कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। इसी बीच वैज्ञानिकों को एक और दवा में कोरोना से निजात दिलाने की क्षमता दिखी है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि शराब की लत छुड़ाने की दवा कोरोना से भी छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकती है।

रुसी नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी हायर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के शोधकर्ताओं का कहना है कि इन दवाओं की मदद से कोरोना का इलाज किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक शराब की लत छुड़ाने के लिए अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से स्वीकृत दवाओं को लेकर परीक्षण किया गया था। इसमें देखा गया कि शराब की लत छुड़ाने के लिए डिजुलफिरम जैसी दवा कोरोना का मुकाबला करने में सक्षम बतायी गयी है। इससे कोरोना लक्षण के साथ उसकी गंभीरता को कम किया जा सकता है। हालांकि अभी इन दवाओं को लेकर और शोध करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें : Corona : देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 62,538 नये मामले, संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख के पार

Advertisement