Corona Virus: महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 13 कैदियों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 13 कैदियों की जान जा चुकी है। जबकि यहां के विभिन्न जेलों में बंद 291 कैदी और 57 जेलकर्मी कोरोना संक्रमित हैं।

0
30

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 13 कैदियों की जान जा चुकी है। जबकि यहां के विभिन्न जेलों में बंद 291 कैदी और 57 जेलकर्मी कोरोना संक्रमित हैं। इन सभी का इलाज जेलों में ही अलग-अलग कक्षों में किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपितों की वजह से ही जेलों में कोरोना संक्रमण बढ़ा है। इस समय मुंबई में 7, ठाणे में 7, कल्याण जेल में 5, भायखला में 6, येरवड़ा जेल में 51, कोल्हापुर में 30, सातारा में 15, अहमदनगर में 39, नागपुर में 20, औरंगाबाद में 11,आकोला में 18, लातुर मे 8 सहित अन्य जेलों में कुल 291 कोरोना संक्रमित कैदियों का इलाज जारी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग में नजर आया भारत के सामर्थ्य का प्रणाम: राष्ट्रपति

कोल्हापुर में 13 जेलकर्मी, ठाणे में 2, तलोजा में 1,सातारा में 3, नासिक में 4 और अन्य जेलों के कुल मिलाकर 57 जेलकर्मी कोरोना संक्रमित हैं और इनका भी इलाज किया जा रहा है।

अबतक 1 लाख 23 हजार 482 कैदियों की कोरोना जांच की गई है। इनमें से 5 हजार 227 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 4 हजार 923 कैदी कोरोना को मात दे चुके हैं, जबकि 13 कैदियों की मौत हो चुकी है।

Advertisement