Corona Update : विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार, यहां देखें विभिन्न देशों का आँकड़ा

0
21

वॉशिंगटन : कोरोना (Corona) के तेजी से बढ़ रहे मामले लोगों को आतंकित कर रहे हैं। पूरे विश्व में कोरोना का आँकड़ा 2 करोड़ 7 लाख के पार पहुँच चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की तरफ से उक्त जानकारी दी गयी है। वहीं शुक्रवार को यूनिवर्सिटी द्वारा दिये गये आँकड़े के अनुसार पूरे विश्व में कोरोना मृतकों की 7 लाख 52 हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) की तरफ से भी कोरोना संबंधी अपडेट्स जारी किये गये हैं। इसके मुताबिक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में पाये गये हैं। इसके बाद ब्राजील दूसरे एवं भारत तीसरे स्थान पर है।

एक नजर विश्व के कुछ देशों के कोरोना संबंधी आँकड़ों पर

Advertisement