Corona Update India : देश में पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा नए मामले, 325 की मौत

0
12

नयी दिल्ली : देश में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 90 हजार 928 पहुंच गई है। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19 हजार 206 है। जबकि एक दिन में 325 लोगों की मौत हो गई है।

गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या कुल 3 करोड़ 43 लाख 41 हजार 09 है। देश का रिकवरी रेट लगातार घटकर रही है। वर्तमान में यह 97.81 प्रतिशत पर है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 85 हजार 401 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में 14 लाख 13 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं।

ओमिक्रॉन के मामलों में भी इजाफा

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रॉन अब देश के 26 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रॉन के 797 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां अब तक 465 मामले आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान है जहां अब तक 236 मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : West Bengal : 24 घंटे में संक्रमण के 14 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, 17 की मौत

Advertisement