SSC ऑफिस में Corona की दस्तक

0
39

कोलकाता : स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) के ऑफिस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार SSC ऑफिस के 2 सुरक्षाकर्मी व 1 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह भी पता चला है कि कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले दोनों सुरक्षाकर्मी विधाननगर कमिश्नरेट के बताए गए हैं। वहीं जुलाई महीने के अंत में SSC कर्मी के संक्रमित होने की बात सामने आ रही है।

सूत्रों की मानें तो SSC के पूरे ऑफिस को सैनिटाइज किया जा चुका है। वहीं कोरोना संक्रमितों की जानकारी के बाद से कई कर्मी व अधिकारी क्वारंटाइन में हैं। सम्भवतः सोमवार से SSC की ऑफिस खोल भी दी जाए लेकिन यहाँ कितने कर्मियों को काम पर बुलाया जाएगा इसकी जानकारी नहीं मिली है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी भी संक्रमित!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी भी गत शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी वजह से आगामी मंगलवार तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय के चौथे तल्ले की सभी दफ्तरों को बंद रखा गया है। इसके साथ ही कई कर्मचारियों को क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।

Advertisement