कोलकाता : बुधवार की सुबह नारकेलडांगा इलाके में एक कोरोना मरीज की होम आइसोलेशन में मौत की खबर सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है। मृतक का नाम राम किशोर केजरीवाल (70) बताया गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बुधवार को आवासन के निचली मंजिल से राम किशोर का शव बरामद किया गया। यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसका पता लगाने में जुट गयी है। हालांकि प्राथमिक जाँच से अनुमान लगाया जा रहा है कि राम किशोर ने आवासन से कूदकर आत्महत्या की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल एक प्रसिद्ध व्यापारी थे। वे और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव थे। सिर्फ उनके घर के 2 बच्चे कोरोनी की चपेट में नहीं थे। परिवार के साथ वे होम आइसोलेशन में ही थे। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। यह भी पता चला है कि उन्होंने 2 करोड़ का एक फ्लैट बुक किया था। उन्होंने पूरे रुपये भी दे दिये थे लेकिन किसी कारण से लैंडलॉर्ड से फ्लैट उन्हें नहीं मिला था। बताया गया है कि इस कारण भी वे चिंता में थे। पुलिस उनके आवासन के सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है। मामले की तफ्तीश जारी है।
यह भी पढ़ें : WBJEEB की ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू