कोलकाता : कोरोना (Corona) मरीजों व उनके परिजनों के लिए प्रशासन की तरफ से एक और अनोखी पहल की गयी है। इसके तहत अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्ष्ण नजर आते हैं तो अब डरने की जरूरत नहीं। बस स्थानीय थाने में फोन करने से ही चिकित्सक मरीजों के लिए उपलब्ध हो जायेंगे। लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से यह अहम फैसला लिया गया है।
जानकारी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, खाँसी या बुखार है और उन्हें चिकित्सक से सलाह की आवश्यकता है तो उन्हें बस लोकल थाने में फोन करना होगा। इसके बाद थाने से उन्हें सरकारी डॉक्टरों का नंबर दिया जायेगा। उस नंबर पर फोन करने से लोग चिकित्सक से सलाह ले सकेंगे। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर मरीज के घर भी जायेंगे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के निर्देश पर कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipial Corportaion) एवं पुलिस की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष परिसेवा शुरू की गयी थी। उक्त पहल भी उसी परिसेवा का हिस्सा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम के सदस्यों ने इस पहल के लिए कदम आगे बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें : Corona Update : विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार, यहां देखें विभिन्न देशों का आँकड़ा