नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान कोरोना (Corona) को अब भी उतना ही घातक बताया जितना वह पहले था। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर किसी तरह की लापरवाही बरतने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना मास्क पहने। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और ‘2 गज की दूरी’ को न भूलें।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात देश के साथ साझा की। इसके साथ ही उन्होंने बिहार और असम में आयी बाढ़ के साथ-साथ कोरोना महामारी की चुनौतियों का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी ने अपने मन की बात के दौरान मिथिला पेंटिंग के साथ-साथ असम में बांस से सामान बनाकर आत्मनिर्भर बन रहे लोगों की कहानी भी देश के साथ साझा की।
‘मन की बात’ की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ
Advertisement