Corona बंगाल : 24 घंटे में संक्रमण के 2,404 नये मामले, 42 की मौत

0
30

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Corona) का संक्रमण रोजना बढ़ता जा रहा है। शनिवार को बंगाल में संक्रमण के 2,404 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही पश्‍चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 56,377 पर पहुँच गए हैं। इस दिन 42 और लोगों के कोरोना संक्रमण से मारे जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,332 पहुँच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी किए गए बुलेटिन से उक्त जानकारी मिली है। बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से शनिवार तक 35,654 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में कोविड-19 के 19,391 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

पश्‍चिम बंगाल के आँकड़ों पर एक नजर (25 जुलाई तक)

नये मामले (25 जुलाई) : 2,404
कुल मामले : 56,377
स्वस्थ्य हुए : 35,654
कुल मौत : 1,332
सक्रिय मामले : 19,391
स्वस्थ्य होने का दर : 63.24%

शनिवार को कुल 15,628 सेम्पल की टेस्टिंग हुई, जिसके बाद राज्य में टेस्टिंग का कुल आँकड़ा 7,89,140 पर पहुँच गया है। शनिवार को दर्ज हुए नये मामलों में 727 मामले (कुल 17,553) केवल कोलकाता में दर्ज हुए हैं। वहीं उत्तर 24 परगना में 524 (कुल 11,866), हावड़ा में 206 (कुल 6,462)दक्षिण 24 परगना में 191 (4,309) व हुगली में 150 (कुल 2,750) मामलों की पुष्टि हुई है।

देश में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर…

Advertisement