Corona : West Bengal में संक्रमण के मामले साढ़े 92 हजार के पार, मौत का आँकड़ा…

0
27

बीते 24 घंटे में 2,949 नये मामलों की पुष्टि, 51 की मौत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण के मामले में रोजाना तेज गति से इजाफा हो रहा है। शनिवार को राज्य में संक्रमण का कुल आँकड़ा साढ़े 92 हजार को पार कर गया है। शनिवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में 2,949 नये मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद संक्रमण का कुल मामला 92,615 पर पहुँच गया है। वहीं एक दिन में 2,064 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी भी मिले है। इसके साथ ही राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देकर अभी तक 65,124 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Corona : देश में संक्रमण ने फिर लगाई 60 हजार से ऊपर की छलांग

पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना ने 51 और लोगों की जान ले ली है, जिससे यहाँ मौत का कुल आँकड़ा 2,005 पर पहुँच गया है। राज्य में शनिवार तक स्वस्थ दर 70.32% दर्ज हुआ है। 8 अगस्त तक यहां कोरोना के 25,486 सक्रिय मरीज हैं।

यह भी पढ़ें : Bihar : Patna में थम नहीं रही Corona संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 534 नये मामलों की पुष्टि

शनिवार तक पश्चिम बंगाल में कुल 10,79,657 सेम्पल की टेस्टिंग हुई थी, जिनमें से 25,148 सेम्पल केवल बीते 24 घंटे में टेस्ट किए गए हैं।

पश्चिम बंगाल के जिलों में कोरोना के मामलों पर एक नजर…

पश्चिम बंगाल के जिलों के आँकड़ों पर एक नजर

Advertisement