Corona : भारत में संक्रमण के मामले 34.50 लाख के पार, 24 घंटे में…

2
42

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 34.50 लाख के पार चले गए हैं। एक तरफ देश धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ऐसा जान पड़ता है कि देश में संक्रमण के मामले भी अनलॉक हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामले 75 हजार से ज्यादा दर्ज होने लगे हैं। एक बार फिर भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 76,472 नये मामलों की पुष्टि हुयी।

नये मामलों की पुष्टि के बाद यहां संक्रमण के कुल मामले 34,63,972 पर पहुँच गए हैं। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में 65,050 लोग स्वस्थ हुए हैं। अभी तक देश में कोरोना को मात देकर 26,48,998 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं इस जानलेवा वायरस ने अभी तक 62,550 लोगों की जान ले ली है, जिसमें से 1021 लोग बीते 24 घंटे में मारे गए हैं। 29 अगस्त तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,52,424 है।

यह भी पढ़ें : Corona : West Bengal में संक्रमण के मामले 1.53 लाख के पार, 24 घंटे में …

भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर एक नजर

यह भी पढ़ें : महिला ने बाप-बेटी के नाम पर बनाया फर्जी Facebook अकाउंट, फिर जो किया उसे जानकर दंग रह जाएँगे आप …

Advertisement