मैक्सिको में कोरोना से 266 लोगों की मौत

0
35

मैक्सिको : कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच मैक्सिको में भी लगातार कोरोना का मामला बढ़ रहा है। वहाँ के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 4,767 नये मामलों की पुष्टी हुई है। इसके साथ ही 266 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। अब मैक्सिको में कोरोना संक्रमण का आँकड़ा 4,43,813 एवं मौत का आँकड़ा 48,012 तक जा पहुँचा है।

Advertisement