Corona : West Bengal में संक्रमण के मामले साढ़े 95 हजार के पार

2
33

बीते 24 घंटे में 2,939 नये मामलों की पुष्टि, 54 की मौत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण की रफ्तार जारी है। रविवार को राज्य में संक्रमण के 2,939 नये मामलों की पुष्टि के बाद, यहां संक्रमण का कुल मामला 95,554 पर पहुँच गया है। रविवार को राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति से उक्त जानकारी मिली है। रविवार तक राज्य में कुल 67,120 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं, इनमें से 1,996 लोग बीते 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं। रविवार को यहां स्वस्थ दर 70.24% दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें : Corona : देश में संक्रमण के मामले साढ़े 21 लाख के पार, 24 घंटे में इतने नये मामले आए सामने

वहीं इस जानलेवा वायरस ने बीते 24 घंटे में और 54 लोगों को मौत की नींद सुला दी है, जिसके बाद यहाँ मरने वालों का कुल आँकड़ा 2,059 पर पहुँच गया है। रविवार तक राज्य में कोरोना के 26,375 सक्रिय मामले थे। 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल में कुल 26,242 सेम्पल की टेस्टिंग हुई, जिसके बाद टेस्टिंग का कुल आँकड़ा 11,05,899 पर पहुँच गया है।

एक नजर पश्चिम बंगाल के जिलों में कोरोना के आँकड़ों पर

Advertisement