Corona : बंगाल में संक्रमण के मामले 54 हजार के करीब, मौत का आँकड़ा 1,290

0
26

कोलकाता में 17 हजार के पास पहुँचा संक्रमण का आँकड़ा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले रोजाना तेज गति से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर राज्य में संक्रमण का नया मामला 2000 के आँकड़े को लाँघ गया। इस दिन 2,216 नये मामलों के साथ बंगाल में संक्रमण का कुल मामला 53,973 पर पहुँच गया है। वहीं इस जानलेवा वायरस से 35 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों का आँकड़ा 1,290 पर पहुँच गया है।

राज्य में शक्रवार को 1,873 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जिससे राज्य में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 33,529 हो गई है। वर्तमान समय में यहाँ डिस्चार्ज रेट 62.12 फीसदी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के माध्यम से उक्त जानकारी मिली है। बुलेटिन के अनुसार वर्तमान समय में राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 19,154 कोरोना के मरीज इलाजरत हैं। शुक्रवार को बंगाल में 15,485 सेम्पल की टेस्टिंग हुई, जिसके बाद टेस्टिंग का कुल आँकड़ा 7,73,512 पर पहुँच गया है।

कोलकाता में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले

कोलकाता में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी महानगर में 699 मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद यहाँ संक्रमण का कुल मामला 16,826 हो गया है। कोलकाता के बाद इस सूची में उत्तर 24 परगना में 567 नये मामले (कुल 11,342), हावड़ा में 189 नये मामले (कुल 6,256), दक्षिण 24 परगना 143 नये मामले (4,118) व हुगली में संक्रमण के 74 नये मामले (कुल 2,600) सामने आए हैं।

Advertisement