Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई 42 नेताओं की टीम

0
27
Rahul Gandhi

Congress Team for Gujarat Election: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022)को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress) ने भी तैयारियां तेज कर दी है और गुजरात की सत्ता में वापसी के लिए 42 नेताओं की एक खास टीम का गठन किया है। इसके लिए कांग्रेस ने 5 बड़े नेताओं को जोनल ऑब्जर्वर बनाया है, जबकि 32 नेताओं को लोकसभा ऑब्जर्वर और 5 नेताओं को अतिरिक्त ऑब्जर्बर नियुक्त किया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आज ‘टास्क फोर्स- 2024’ की बैठक होनी है, जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश, पार्टी सांसद दिग्विजय सिंह, राजस्थान के विधायक सचिन पायलट और अन्य नेता कांग्रेस वॉर रूम (Congress War Room) में पहुंच गए हैं।

बता दें कि निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों (Gujarat Assembly Election Dates) का ऐलान कर दिया है और राज्य में दो चरण में मतदान होना है। गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। गुजरात की सभी 182 सीटों पर एक साथ मतों की गणना 8 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग ने बताया कि गुजरात में 4.91 करोड़ मतदाता हैं, इनमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं।

Advertisement